सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डा.विपिन ताडा के आदेशों के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में महिलाओं की सुरक्षा हेतु मनचले युवकों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कुतुबशेर एण्टीरोमियो टीम ने राह चलती महिलाओं व लड़कियों पर अश्लील फब्तियाँ कसने वाले व अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने वाले एक अभियुक्त नितिन कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी पीर माजरा खत्रीवाला थाना कुतुबशेर सहारनपुर को थाना क्षेत्र कुतुबशेर से गिरफ्तार किया है।