मेरठ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने भाजपा नेताओं के गलत दबाव में एडीजी मेरठ राजीव सभरवाल का ट्रांसफर किए जाने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि फरवरी 2022 विधानसभा चुनाव में बूथ पर जाकर मारपीट किए जाने के मामले में तत्कालीन इंस्पेक्टर सरधना लक्ष्मण वर्मा द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर में मेरठ पुलिस दबाव में कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी किंतु राजीव सभरवाल द्वारा लगातार पर्यवेक्षक कर विगत दिनों कोर्ट में आरोप पत्र प्रेषित कराया गया, जिस पर कोर्ट द्वारा संज्ञान भी दिया गया है।
इसी प्रकार पिछले दिनों मेरठ में मंत्री सोमेंद्र तोमर और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज द्वारा पार्षद पर हुए हमले के मामले में भी राजीव सभरवाल द्वारा इनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कराई जा रही थी। इन्हीं बातों से नाराज होकर उच्च स्तर पर दबाव बनाकर उनका ट्रांसफर करवाया गया।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि राजीव सभरवाल का ट्रांसफर भाजपा की कथनी और करनी के भारी अंतर को एक बार पुनः उजागर करता है।