मुजफ्फरनगर। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने शिव चौक, जिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन स्थित शेल्टर हाउस का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के सख्त दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शेल्टर हाउस में गंदगी और बदबू देखकर एडीएम प्रशासन बेहद नाराज हुए।
मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने स्कूलों में तीन दिन का अवकाश किया घोषित
उन्होंने केयर टेकर को तत्काल साफ-सफाई सुनिश्चित करने के सख्त आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान ईओ प्रज्ञा सिंह भी मौजूद रहीं। एडीएम प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और शेल्टर हाउस के हालात सुधारने के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिला अस्पताल का निरीक्षण
एडीएम प्रशासन ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों और डॉक्टरों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण,दुकानदारों ने किया विरोध, ईओ को सौंप दी चाबी