Thursday, January 16, 2025

सैफ अली खान पर चाकू से हमला: सीढ़‍ियों पर लगे CCTV में कैद हुआ संदिग्‍ध, पुलिस तलाश में जुटी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित फ्लैट ‘सतगुरु शरण’ में चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर इमारत की सीसीटीवी फुटेज से ली गई है, जिसमें संदिग्ध को बिल्डिंग की सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान के लिए यह तस्वीर सार्वजनिक की है और उसे पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण,दुकानदारों ने किया विरोध, ईओ को सौंप दी चाबी

संदिग्ध ने हमले को अंजाम देने के बाद मौके से फरार होने के लिए फ्लैट की सीढ़ियों का इस्तेमाल किया। संदिग्ध की तस्वीर छठे फ्लोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसमें उसे काले रंग की टी-शर्ट और पीठ पर बैग टांगे हुए देखा गया। सैफ अली खान 12वीं मंजिल पर रहते हैं।

मुज़फ्फरनगर में ‘अफसर’ चलवा रहे है ‘देह व्यापार’, क्रांति सेना ने स्पा सेंटरों पर रोक लगाने की दी चेतावनी

 

सैफ के घर काम करने वाली मेड घटना के वक्त मौजूद थी। उसने संदिग्ध को घर में देखा और रोकने की कोशिश की।मेड ने बताया कि संदिग्ध ने उस पर भी हमला किया, जिससे उसे चोटें आईं। शोर मचाने पर सैफ मौके पर पहुंचे और हमलावर से भिड़ गए। इस संघर्ष में सैफ को गंभीर चोटें आईं।

मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने स्कूलों में तीन दिन का अवकाश किया घोषित

सैफ को तुरंत इलाज के लिए लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर है। डॉक्टर्स ने उन्हें 24 घंटे निगरानी में रखने का निर्णय लिया है।

मुजफ्फरनगर में पंजाब नेशनल बैंक के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, दो मैनेजर नामजद, की थी करोड़ों की धोखाधड़ी

शुरुआती जांच में सीसीटीवी फुटेज में हमलावर का प्रवेश करते समय कोई स्पष्ट रिकॉर्ड नहीं मिला था। घटना के बाद की फुटेज में संदिग्ध को सीढ़ियों से जाते हुए देखा गया। पुलिस ने संदिग्ध की तस्वीर सार्वजनिक कर जनता से मदद मांगी है।काली टी-शर्ट पहने हुए। पीठ पर बैग टांगे हुए।

इस हमले के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और संदिग्ध की तलाश में जुटी है।

मुंबई पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को संदिग्ध की कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!