कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की छिबरामऊ तहसील में न्यायिक SDM (PCS) अविनाश कुमार गौतम और वकीलों के बीच गंभीर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि अधिवक्ताओं ने SDM के साथ मारपीट कर दी। इस घटना के बाद SDM अविनाश कुमार गौतम ने अधिवक्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।
मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे को वाराणसी तक बढ़ाया जाएगा : योगी
SDM अविनाश कुमार गौतम ने अपनी शिकायत में कहा कि छिबरामऊ बार एसोसिएशन के महासचिव ललित प्रताप सिंह और शिवम शुक्ला समेत कई अधिवक्ताओं ने उनके साथ अभद्रता की।
उन्होंने आरोप लगाया कि अधिवक्ताओं ने उनका हाथ पकड़कर सरकारी पत्रावलियां छीनने की कोशिश की। गर्दन और बाल पकड़कर उन्हें गिराने का प्रयास किया। जातिसूचक गालियां दी और धमकाया।
SDM की शिकायत पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। इस कार्रवाई से नाराज छिबरामऊ तहसील के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया और SDM के खिलाफ नारेबाजी की।
अधिवक्ताओं का कहना है कि SDM ने उन पर झूठे आरोप लगाए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि FIR वापस नहीं ली गई, तो वे धरना-प्रदर्शन और अनशन करने को मजबूर होंगे।