मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में शताब्दीनगर निवासी महिला की फेसबुक आईडी हैक कर हैकर ने लिखा कि ‘पति ने मेरे हाथ की नस काट दी है’। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस लोकेशन तलाशकर महिला के पास पहुंची तो पूरे मामले की जानकारी हुई। पीड़िता ने मामले में अज्ञात हैकर के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।
शताब्दीनगर सेक्टर 4 ई निवासी बानो का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया। आरोपी हैकर ने बानो के फेसबुक पर नस काटने की पोस्ट करने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने पीड़िता की मदद के इरादे से जांच पड़ताल की और फेसबुक अकाउंट की मदद से महिला का मोबाइल नंबर व लोकेशन पता कर ली। जब पुलिस महिला के पास पहुंची तो उसके हाथ में कोई चोट नहीं थी। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये किसी महिला के परिचित ने तो ये करतूत नहीं की। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।