गाजियाबाद। मसूरी क्षेत्रांतर्गत गांव नाहल में बीते शनिवार सुबह जाकिर पुत्र ताहिर अली के घर में बिजली के शार्ट सर्किट होने से कमरे में आग लग गई थी। वहां सो रहे जाकिर के तीन बच्चे नाहिद, फैजान व जुनैद आग लगने से झुलस गये थे।
जिन्हें गंभीर हालत में दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सोमवार देर रात 12 वर्षीय फैजान की मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम होने के बाद गांव नाहल के कब्रिस्तान में दफीना किया गया था।
आज बुधवार सुबह 4 बजे बाद जाकिर की इकलौती पुत्री 15 वर्षीय नाहिद की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। नाहिद गांव में ही तीसरी कक्षा की छात्रा थी। जाकिर के पिता ताहिर अली ने बताया कि बुधवार सुबह 4 बजे नाहिद की मौत की सूचना मिलने पर घर में रोना पीटना शुरू हो गया। नाहिद अपने पिता जाकिर की 4 संतानों में सबसे बड़ी इकलौती बेटी थी।