सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ताजा वीडियो साइकिल चलाकर ऑफिस से घर जा रहे पूर्व प्रधानमंत्री का है, हाल ही में नीदरलैंड के पूर्व PM Mark Rutte का 14 साल का कार्यकाल पूरा हुआ था।
वायरल वीडियो PM ऑफिस में उनके आखिरी दिन का है, ऑफिस से निकलते वक्त पूर्व प्रधानमंत्री साइकिल पर बैठकर घर जाते दिखे, पूर्व IPS ऑफिसर किरण बेदी ने ये वीडियो शेयर किया है।
[irp cats=”24”]
14 साल तक प्रधानमंत्री रह चुके मार्क रुटे (Mark Rutte) ने जिस तरह से ऑफिस छोड़ा है, उसकी खूब तारीफ हो रही है। मार्क रुटे ने बेहद सादगी भरे अंदाज में प्रधानमंत्री कार्यालय को अलविदा कहा। विदाई समारोह खत्म होने के बाद वह अकेले ही बाहर निकले। नए प्रधानमंत्री से हाथ मिलाया। वहां पर रखी अपनी साइकिल (Bicycle) उठाई और चल दिए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।