इंदौर। आधुनिक चिकित्सा संसाधनों वाले इंदौर शहर में नेत्र शिविर में ऑपरेशन कराने वाले मरीजों में से आठ की रोशनी कम होने का मामला सामने आया है। इसके बाद चोइथराम अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया गया है और कलेक्टर आशीष सिंह ने जांच के आदेश दिये हैं।
पिछले दिनों चोइथराम नेत्रालय में एक शिविर का आयोजन किया गया था और उसमें 79 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन हुए थे। इनमें से आठ मरीजों ने कम दिखाई देने की शिकायत की। इसके बाद ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया गया।
[irp cats=”24”]
एक तरफ जहां ऑपरेशन थिएटर को सील किया गया है, वहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन भी किया है।