Friday, April 18, 2025

मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में पथराव के बाद वीडियो वायरल,पुलिसकर्मी के हाथ में पिस्टल,अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान मुजफ्फरनगर के ककरौली गांव में पथराव की घटना ने चुनावी माहौल को गरमा दिया है। इस घटना के बाद का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मियों और महिलाओं के बीच नोकझोंक देखी जा रही है। इस वीडियो में एक पुलिस अधिकारी के हाथ में पिस्टल भी नजर आ रही है।

मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने सभासद और घर की महिलाओं से की अभद्रता, भाकियू थाने में धरने पर बैठी

 

ककरौली गांव में उपचुनाव के दौरान तनावपूर्ण माहौल के बीच पथराव की घटना हुई। पथराव के बाद पुलिसकर्मियों को स्थिति संभालने के लिए मौके पर तैनात किया गया।

 

मुज़फ्फरनगर में ट्रक की टक्कर से बाईक सवार छात्र की मौत, परिजनों में कोहराम

 

वायरल वीडियो में महिलाओं और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस देखी जा सकती है। एक पुलिस अधिकारी के हाथ में पिस्टल नजर आने के कारण वीडियो पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए प्रशासन और भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पुलिस का इस तरह का व्यवहार लोकतंत्र को शर्मसार करता है। निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में सरकार पूरी तरह विफल रही है।”

गाजियाबाद के शिव मंदिर में हो रहा था निकाह, खबर मिली तो हिंदू युवा वाहिनी ने कर दिया हंगामा, भागे बराती

 

 

पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि पथराव के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया गया।
वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है, और संबंधित पुलिस अधिकारी से पूछताछ की जा रही है।

अनुप्रिया पटेल पुलिस पर भड़की, 2 घंटे में करो कार्यवाही, नहीं तो करूंगी योगी से शिकायत !

 

यह भी पढ़ें :  UPPCL समेत विभिन्न डिस्कॉम में 17 निदेशकों की नियुक्ति, यूपीपीसीएल ने जारी किया आदेश

घटना को लेकर सपा और भाजपा समर्थकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। भाजपा ने सपा पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया, जबकि सपा ने इसे सरकार की नाकामी बताया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय