नोएडा । कई जघन्य अपराधों में अंजाम देने वाले कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी की जमानत लेने वाले लोगों की नींद हराम हो गई है। वे लोग सुंदर भाटी को दी गई जमानत तुड़वाना चाह रहे हैं।
मथुरा में हॉलमार्क का भी चल रहा था नकली केंद्र, अब असली केंद्र करेगा मुकदमा दायर
चर्चा है कि एक-दो दिन में जमानत देने वाले लोग न्यायालय में पहुंचकर न्यायालय से जमानत तुड़वाने की गुहार करेंगे। पूर्व प्रधान हरेंद्र नागर की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा पाने के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट से मिली जमानत के बाद सुंदर भाटी अभी हाल ही में जेल से बाहर आया है। उसकी जमानत उसकी पत्नी और भतीजे ने दी है। सुंदर भाटी के कई मामलों में अलग-अलग लोगों ने जमाना दी है। वे लोग अपनी जमानत तुड़वाना चाह रहे हैं।
एसडीएम की गाड़ी के बोनट पर ठुमके लगा रहे थे युवक-युवती, बजता रहा हूटर, वीडियो हुआ वायरल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुंदर भाटी के गुर्गो द्वारा पूर्व प्रधान हरेंद्र नागर की हत्या के मामले में उसे आजीवन कारावास देने वाले जज डॉक्टर अनिल कुमार के ऊपर अलीगढ़ जनपद के खैर थाना क्षेत्र में हमला होने के बाद उसके जमानती काफी डर गए हैं। उनमें भय पैदा हो गया है कि अगर सुंदर भाटी और उसके गुर्गे पुलिस को नहीं मिले तो पुलिस उनके घर भी आएगी। उसके जमानतियों के अनुसार सुंदर भाटी को करीब एक माह जेल से छूट हो गया। लेकिन उसने उनसे किसी तरह का संपर्क नहीं किया। जमानतियों को आशंका है कि सुंदर भाटी जेल से छूटने के बाद किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है ,तथा जमानत देने की वजह से उनकी जान आफत में आ सकती है।
सहारनपुर मंडल में गन्ना किसानों का 254 करोड़ बकाया, कमिश्नर ने कहा- DM सख्ती से कराये वसूली
मालूम हो कि स्क्रैप्स के कारोबार से जुड़े कुख्यात गैंगस्टर रवि काना के बड़े भाई हरेंद्र प्रधान की हत्या के मामले में कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी और उसके गुर्गों को आजीवन कारावास की सजा सुनाने वाले गौतम बुद्ध नगर जनपद के तत्कालीन अपर जिला जज डॉक्टर अनिल कुमार की कार को 29 अक्टूबर को बोलेरो जीप सवार पांच बदमाशों ने अलीगढ जनपद के खैर थाना क्षेत्र के हाइवे पर पीछा किया।
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने राममंदिर पर हमले की दी धमकी, बढ़ाई गयी अयोध्या की सुरक्षा
बदमाशों ने उनकी कार रोककर उन्हें असलहे दिखाकर धमकाने का प्रयास किया है। जज ने खुद को घिरता देख अलीगढ़ जिले के खैर थाना क्षेत्र की सोफा पुलिस चौकी पहुंचकर अपनी जान बचाई। 9 नवंबर को जज ने थाना खैर में मुकदमा दर्ज करवाया है। जज अनिल कुमार इस समय फर्रुखाबाद में विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) पद पर तैनात हैं।
उन्होंने इस घटना के पीछे सुंदर भाटी गैंग के शामिल होने का शक जताया गया है। इस घटना से 6 दिन पहले ही सुंदर भाटी सोनभद्र जेल से रिहा हुआ था। पुलिस जांच कर रही है कि जज को धमकाने वाले दिन सुंदर भाटी की लोकेशन कहां थी। पुलिस पूरी छानबीन कर रही है।