Sunday, April 27, 2025

बिजनौर में प्रेमिका की हत्या के बाद शख्स ने भी की खुदकुशी, आपसी मनमुटाव बनी मौत की वजह

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सोमवार को किरतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर लाल गांव में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोस में रहने वाली महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने महिला और पुरुष के शव मिलने की सूचना दी थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान लक्ष्मण (43) और धर्मवती (45) के रूप में हुई। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे।

बिजनौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि एक महिला मकान के अंदर जमीन पर मृत पड़ी थी, जबकि पास के मकान में एक व्यक्ति का शव छत से लटका पाया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला और पड़ोसी व्यक्ति के बीच प्रेम प्रसंग था। दोनों में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते दोनों में मनमुटाव रहने लगा, जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया।

[irp cats=”24”]

पुुुलिस ने कहा कि शुरूआती जांच से लग रहा था कि उस व्यक्ति ने पहले महिला की गला दबाकर हत्या की फिर खुद भी छत से लटककर आत्महत्या कर ली। मामले में फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे जांच की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय