Sunday, December 22, 2024

स्वामी यशवीर महाराज की चेतावनी के बाद हरकत में आई पुलिस, कैलावडा के दो हमलावर दबोचे

खतौली। स्वामी यशवीर महाराज द्वारा गांव कैलावडा के पीडि़त परिवार के पक्ष में गुरुवार को पंचायत करने की घोषणा करने से हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने बुधवार को ही दो हमलावर युवकों को गिरफ्तार करके जेल रवाना कर दिया है।

दूसरी ओर सीओ रामाशीष यादव व कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बुधवार को गांव केलावड़ा में गश्त करके ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। बताया गया कि सभी हमलावरों के गिरफ्तार होकर जेल जाने के चलते स्वामी यशवीर महाराज ने गुरुवार को होने वाली पंचायत स्थगित कर दी है।

बीती एक नवंबर दीपावली के दिन गांव केलावड़ा में नाली की सफाई को लेकर उपजे विवाद मे अहसान पुत्र इम्तियाज तथा अनिल शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा पक्ष के बीच कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि अहसान पक्ष ने अनिल शर्मा के घर पर पथराव करने के साथ ही हमला बोल दिया था। हमले में अनिल शर्मा और इनके भतीजे को गंभीर चोट लगी थी।

मामला अलग अलग समुदाय से जुड़ा होने के चलते गांव में तनातनी का माहौल बन गया था। कोतवाली पुलिस ने आनन फानन गांव पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाया था। पीडि़त पक्ष ने थाने में तहरीर देकर आरोपी पक्ष के पांच के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बीती एक नवंबर को ही नामजद दो अभियुक्तों साबाज उर्फ भज्जी तथा अलीशान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।

कोतवाली पुलिस ने दो और नामजद अभियुक्तों कैफ व जावेद को बुधवार को गिरफ्तार करके जेल रवाना कर दिया है। कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि एक नामजद अभियुक्त अहसान वर्तमान में जिला अस्पताल में उपचाराधीन है। अहसान के जिला अस्पताल से छुट्टी मिलते ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जायेगा।

बताया गया कि नामजद हमलावरों की गिरफ्तारी ना होने से आक्रोशित स्वामी यशवीर महाराज ने पीडि़त परिवार के पक्ष में गुरुवार को पंचायत करने की चेतावनी दी थी। कोतवाली पुलिस द्वारा फरार हमलावर युवकों को गिरफ्तार करके जेल भेजे जाने का पता चलने पर स्वामी यशवीर महाराज ने पंचायत स्थगित कर दी।

दूसरी ओर सीओ रामाशीष यादव और कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने गांव केलावड़ा में गश्त करने के उपरांत ग्रामीणों के साथ वार्ता करके शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। बताया गया कि ग्रामीणों ने गांव में शांति और सौहार्द बनाने में पुलिस को सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय