Tuesday, April 29, 2025

खतौली में फाइनेंस कंपनी को साढ़े चौदह हजार का चूना लगाने वाला एजेंट गिरफ्तार

खतौली। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत कोतवाली पुलिस ने फाइनेंस कंपनी को साढ़े चौदह हजार का चूना लगाने वाले एजेंट को गिरफ्तार करने का बड़ा कारनामा अंजाम दिया है।

 

कोतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते सोमवार को स्वास्तिक फाइनेंस लिमिटेड कंपनी शाखा बालाजीपुरम खतौली के प्रबंधक अनुज कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी  ग्राम माल्ली थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर ने तहरीर देकर बताया था कि कंपनी के अभिकर्ता सचिन कुमार पुत्र किशोर निवासी ग्राम बेलडा थाना भोपा ने समूह से कलेक्शन हुये 14 हजार 6 सौ रूपये का गबन कर अपने प्रयोग में लेने के बाद पुलिस को लूट की झूठी सूचना देकर भ्रमित किए जाने का प्रयास किया था।

[irp cats=”24”]

 

प्रबंधक अनुज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 316(2), 316(5) में मुकदमा दर्ज करके आरोपी सचिन कुमार की तलाश शुरू कर दी थी। प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को अभियुक्त सचिन कुमार को कंपनी के गबन किए गए साढ़े चौदह हजार रुपयों के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय