Thursday, January 23, 2025

सस्टेनेबिलिटी की दिशा में उठाए गए कदमों के लिए अहमदाबाद हवाई अड्डा एनईसीए पुरस्कार से सम्मानित

अहमदाबाद। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार- 2024’ (एनईसीए 2024) में सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया है। इस हवाई अड्डे का प्रबंधन अदाणी एंटरप्राइजेज की इकाई अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा किया जाता है। अहमदाबाद हवाई अड्डा यह पुरस्कार पाने वाला देश का एकमात्र एयरपोर्ट है।

अदाणी एयरपोर्ट ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सस्टेनेबिलिटी के प्रति अहमदाबाद हवाई अड्डा की प्रतिबद्धता ऊर्जा संरक्षण से भी आगे जाती है। वह पर्यावरण पर पड़ने वाले कुप्रभावों को कम करने के लिए लगातार पहल कर रही है। इसमें अपशिष्ट जल को कम करना, री-साइक्लिंग और पूरी तरह नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का इस्तेमाल शामिल है। नवाचारी प्रौद्योगिकियों और सस्टेनेबल तौर-तरीकों को अपनाकर अहमदाबाद हवाई अड्डा उड्डयन के क्षेत्र में नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है। बयान में कहा गया है कि एनईसीए 2024 पुरस्कार हरित एवं अधिक सस्टेनेबल भविष्य के निर्माण की हवाई अड्डे की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

अदाणी एयरपोर्ट ने ऊर्जा दक्षता की दिशा में उठाए गए उसके कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। उसने बताया कि अहमदाबाद हवाई अड्डे पर कम दक्षता वाले चिलर और कूलिंग टावरों की जगह अत्याधुनिक उच्च दक्षता वाले कूलिंग सिस्टम लगाए गए हैं। सेंट्रलाइज्ड चिलर और ऊर्जा दक्ष वेरिएबल रेफ्रिजरेंट वॉल्यूम एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगाए गए हैं। स्मार्ट एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के तहत ऊर्जा खपत की रियल टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। जल संरक्षण के लिए वाटर-एफिशिएंट एयरेटर और सीवेज वाटर की रीसाइक्लिंग की शुरुआत की गई, जिसका इस्तेमाल बागवानी और एयर कंडीशनिंग के लिए किया जा रहा है।

हवाई अड्डे के रोजमर्रा के संचालन में सस्टेनेबल परिवहन का उपयोग किया जा रहा है ताकि कार्बन उत्सर्जन और जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल कम किया जा सके। नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए कर्मचारियों को ऊर्जा संरक्षण की जानकारी दी गई और उन्हें इस दिशा में सशक्त बनाया गया है। एनईसीए पुरस्कार केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अधीनस्थ ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा दिया जाता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!