सहारनपुर। सहारनपुर जिले में हाईस्कूल में 95॰17 और इंटरमीडिएट में 95॰40 अंकों का आंकड़ा छुआ इंटरमीडिएट में 95॰40 फीसद अंक लेकर आर्यन कुमार जिले में टाप पर रहे,आर्यन ने 500 में से 477 अंक प्राप्त किए।
फीसद अंक लेकर जिले में टाप पर रहे। उन्होंने 500 में से 477 अंक प्राप्त किए। आर्यन कुमार एसजेएसबीएम इंटर कालेज गंगोह के छात्र हैं। इंटर में सहारनपुर जिले में दूसरे स्थान पर सूरज ने 500 से 476 अंक यानि 55॰20 फीसद अंक प्राप्त किए। वह एसबीएमएसबीएम इंटर कालेज बाबा लालदास रोड़ सहारनपुर के छात्र हैं। तीसरे स्थान पर वासुदेव सैनी रहे जिन्होंने 500 से 474 यानि 94॰80 फीसद अंक प्राप्त किए। वह रामकृष्ण मेहता इंटर कालेज गंगोह के छात्र हैं। चौथे स्थान पर अर्पित कुमार और तनु सैनी दो छात्र रहे जिन्होंने 500-500 में से 363-363 यानि 92॰60-92॰60 फीसद अंक प्राप्त किए। यह दोनों छात्र एसएसके इंटर कालेज गागलहेड़ी के छात्र हैं। जिले में पांचवें स्थान पर छात्रा रौनक शर्मा और छात्र महेश कुमार रहे जिन्होंने 500-500 में से 461-461 यानि 92॰20-92॰20 फीसद अंक प्राप्त किए। छात्रा रौनक शर्मा इंटर कालेज भलस्वा ईस्सरपुर की छात्रा हैं और छात्र महेश कुमार कन्हैया लाल जनता इंटर कालेज देवबंद का छात्र हैं।
एसआईएसबीएम इंटर कालेज गंगोह के छात्र निशांत वर्मा ने 500 में से 458 यानि 91॰60 फीसद अंक प्राप्त किए। बीजे इंटर कालेज बिलासपुर, तातरपुर, कल्लन के छात्र विवेक सिंह परमार ने 500 से 457 यानि 91॰70 फीसद अंक प्राप्त किए। 91॰20 फीसद अंक प्राप्त करने वालों में छात्र मोहम्मद उमर और दो छात्राएं प्रियम्वदा शर्मा और सृष्टि त्यागी शामिल हैं। जिन्होंने 500-500 में से 465-465 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। मोहम्मद उमर गवर्नमेंट इंटर कालेज के छात्र हैं और प्रियम्वदा शर्मा एएचपी छुटमलपुर इंटर कालेज की छात्रा हैं। सृष्टि त्यागी नवजनोदय इंटर कालेज सुल्तानपुर चिलकाना की छात्रा है। दो छात्राओं शिखा और मनप्रीत कौर ने 91-91 फीसद यानि की 500-500 में से 455-455 फीसद अंक प्राप्त किए। शिखा श्रीराम कृष्ण योगा आश्रम इंटर कालेज देवबंद की छात्रा है जबकि मनप्रीत कौर एसडी शांतिदेवी इंटर कालेज नकुड़ की छात्रा है।
हाईस्कूल में छात्रा श्रुति गुप्ता ने 600 में से 571 यानि की 95॰17 फीसद अंक प्राप्त किए और सहारनपुर जिले को टाप किया। यह छात्रा एमबी इंटर कालेज नवीन नगर सहारनपुर की छात्रा है। जिले में टाप करने वाले तीन छात्रों में शामिल अनंत सैनी और शीतल देवी ने भी इतने ही अंक प्राप्त किए। छात्र अनंत सैनी इंटर कालेज अम्बेहटा पीर का छात्र है जबकि छात्रा शीतल देवी श्रीभारत विद्यापीठ इंटर कालेज रादोर की छात्रा है। छात्र हर्ष चौधरी ने 95 फीसद अंक प्राप्त किए। वह अम्बेहटा पीर इंटर कालेज का छात्र है। छात्रा सोमैया जैन ने 600 में से 565 यानि 94॰17 फीसद अक प्राप्त किए। वह इंटर कालेज बाबा लालदास रोड़ की छात्रा है।
गुरूनानक इंटर कालेज सहारनपुर के छात्र हिमांशु बरसवाल ने 563 यानि की 93॰83 फीसद अंक प्राप्त किए। डीएवी इंटर कालेज टाबर नकुड़ के छात्र उज्जवल सैनी ने 93॰50 अंक प्राप्त किए। रामपुर मनिहारान इंटर कालेज के छात्र प्रतीक सिंह ने 560 अंक यानि 93॰33 फीसद अंक प्राप्त किए। छात्रा परि शर्मा 558 यानि 93 फीसद अंक प्राप्त किए। यह बाबा लालदास रोड़ इंटर कालेज की छात्रा है। छात्रा छवि राणा ने 92॰83 फीसद अंक प्राप्त किए वह सड़ौली कदीम सहारनपुर की छात्रा है। इतने ही अंक दिव्यांशी और आईसा प्रवीण ने भी प्राप्त किए। दिव्यांशी डीपीएसएम इंटर कालेज रणखंड़ी देवबंद की छात्रा है। जबकि आईसा प्रवीण दिलाराम सैनी इंटर कालेज रामपुर कलां की छात्रा है। छात्रा सोनिया करनवाल ने 553 यानि 92॰17 फीसद अंक प्राप्त किए। वह डीडीएम इंटर कालेज टमकड़ी का छात्रा है। इंटर और हाई स्कूल के सहारनपुर जिले के इन प्रतिभाशाली सफल छात्र-छात्राओं को उनके शिक्षकों, माता-पिता ने बधाइयां दीं और उनका मुंह भी मीठा कराया।