Monday, April 21, 2025

अहमदाबाद टेस्ट तीसरा दिन: शुभमन गिल का अर्धशतक, भारत की अच्छी शुरुआत

अहमदाबाद। भारत ने यहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक 1 विकेट पर 129 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 65 रन बनाए।

भारत को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्ची शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। मैथ्यू कुहनेमन ने रोहित को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। रोहित ने 58 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की बदौलत 35 रन बनाए। इसके बाद गिल ने पुजारा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, इस दौरान मिचेल स्टॉर्क की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, पुजारा भी लय में दिखे। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 55 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 480 रन, ख्वाजा, ग्रीन के शतक, अश्विन ने झटके 6 विकेट

इससे पहले सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरुन ग्रीन की शतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए। ख्वाजा ने 180 और ग्रीन ने 114 रन बनाए। इन दोनों के अलावा टॉड मर्फी ने 41, स्टीव स्मिथ ने 38, ट्रैविस हेड ने 32 और नाथन ल्योन ने 34 रन बनाए।

भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 6, मोहम्मद शमी ने दो और रवीन्द्र जडेजा व अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया।

यह भी पढ़ें :  तिलक के अर्धशतक से मुंबई इंडियंस ने बनाये 205/5
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय