लखनऊ-उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के आलू किसानों के लिए एक राहत की खबर दी है, सरकार आलू किसानों से आलू खरीदेगी, इसके लिए 7 जिलों में आलू क्रय केंद्र बनाए जाएंगे।
प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि आलू किसानों की समस्या को देखते हुए ₹650 प्रति कुंतल की दर से सरकार किसानों से आलू खरीदेगी, इसके लिए बरेली, उन्नाव, एटा, मैनपुरी ,फर्रुखाबाद आदि 7 जिलों को चुना गया है,जहां आलू खरीद के लिए क्रय केंद्र बनाए जाएंगे।
इसी बीच समाजवादी पार्टी ने आलू की कम कीमत निर्धारित करने की आलोचना की है, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि आलू बदलेगा सरकार, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आलू उत्पादकों की समस्याओं को हल नहीं कर रही है, आलू भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज के बाहर रातें बिताने के लिए किसान मजबूर है।
पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने भी सरकार की खरीद दरों पर आपत्ति जताई है, उन्होंने कहा कि लागत मूल्य तो दीजिए और 15 सो रुपए दरें निर्धारित कीजिए।