मुजफ्फरनगर। नगरपालिका मुजफ़्फ़रनगर सीट पर एआईएमआईएम प्रत्याशी छोटी को भी दूसरे राउंड के बाद 4360 वोट मिल चुकी हैं, जिसका नुकसान गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा को उठाना पड रहा है।
छोटी ने दोनों राउंड में बसपा प्रत्याशी रोशनजहां से भी लगभग आठ सौ वोट ज्यादा ले लिए हैं, जिससे पता चलता है कि मुस्लिम बहुल इलाकों में ओवैसी की पतंग जमकर उड रही है और मुस्लिम समुदाय ने सपा प्रत्याशी लवली शर्मा के साथ ही छोटी को भी वोट दिए हैं। इस बार गिनती भी सभी वार्डों की एक साथ चल रही है।