Wednesday, December 25, 2024

राहुल गांधी के प्लेन लैंडिंग में मुकदमा दर्ज, अजय राय के खिलाफ एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कराई एफआईआर

वाराणसी। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष प्रयागराज जोन पूर्व मंत्री अजय राय के खिलाफ फूलपुर थाने में वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी की प्लेन लैंडिंग मामले में पूर्व विधायक अजय राय के बयान और आरोप पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यह कदम उठाया है।

अजय राय ने आरोप लगाया था कि पार्टी नेता राहुल गांधी के विमान को केरल के वायनाड से लौटने पर यहां वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरना था। वह और पार्टी के अन्य पदाधिकारी अपने नेता की अगवानी के लिए हवाईअड्डे पर पहुंच गये थे। लेकिन उनके विमान को एयरपोर्ट पर उतरने नहीं दिया गया। इसके बाद राहुल गांधी फिर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लौट आए।

कांग्रेस नेता के बयान के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। इस पर वाराणसी हवाईअड्डे की निदेशक आर्यमा सान्याल ने बयान जारी कर कांग्रेस नेता के आरोप का खंडन किया । उन्होंने कहा कि हमें ई—मेल और व्हाट्सप्प के जरिये राहुल गांधी के मूवमेंट के निरस्त होने की सूचना पहले ही आ गई थी।

एयरक्राफ्ट ऑपरेटर ने रात 9:30 बजे यह सूचना दी थी कि राहुल गांधी का विमान किन्नौर से नई दिल्ली के लिए उड़ा है। विमान का वाराणसी आना निरस्त हो गया है। निदेशक आर्यमा सान्याल के तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 505(2), 500 और 501 में मुकदमा पंजीकृत किया है।

उधर,मुकदमा दर्ज होने के बाद पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि हम मुकदमा से डरने वाले नहीं है। भाजपा सरकार को बेनकाब करना जरूरी है। शासन के दबाब में एयरपोर्ट की कार्यवाहक निदेशक की तहरीर पर मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। भाजपा सरकार कांग्रेस से डर गई है व राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है।

उन्होंने कहा कि पहले राहुल गांधी के आने की पुख्ता खबर प्रशासन को मिलती है। उसके बाद उनके विमान को निरस्त कर दिया जाता है। जब हम कांग्रेसी सच्चाई बताते है तो शासन प्रशासन हम पर मुकदमा दर्ज कराती है। उ

न्होंने कहा कि हम भाजपा सरकार को आगाह करना चाहते है कि न झुके है,न झुकेंगे। कई बार केन्द्र की भाजपा सरकार के दबाब में मुझपर मुकदमा दर्ज कराया गया,यहां तक कि रासुका लगाया गया। तब भी मै मजबूती से डटकर लड़ा था। कांग्रेस जन मुद्दों पर संघर्ष करती है। मुझ पर झूठा मुकदमा किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय