नई दिल्ली। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा आयोजित महिला अदालत में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की जमकर तारीफ की और केंद्र सरकार, खासकर गृह मंत्रालय, पर तीखे सवाल उठाए।
कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल जी का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने इस तरह का आयोजन किया है। यहां महिलाएं अपने दुख साझा कर रही थीं, और दूसरी महिलाएं उन्हें समर्थन और साथ देने का आश्वासन दे रही थीं। यह एक अद्भुत पहल है।”
यूपी विधानसभा का सत्र आज से, सीएम योगी ने दिए बीजेपी विधायकों को ‘टिप्स’
अखिलेश ने दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ हो रही घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यह स्थिति चिंताजनक है, खासकर तब जब गृह मंत्रालय का कार्यालय खुद दिल्ली में है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “दिल्ली में ऐसी घटनाएं हो रही हैं, तो सोचिए देश भर में महिलाओं की स्थिति क्या होगी। गृह मंत्रालय का काम दिखाई ही नहीं दे रहा है।”
मुज़फ्फरनगर में एसडीएम सदर के खिलाफ किसानों में गुस्सा, 24 दिसंबर को कमिश्नरी पर होगा प्रदर्शन
अरविंद केजरीवाल की नीतियों और योजनाओं की प्रशंसा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “दिल्ली के लोगों के साथ भेदभाव होते हुए मैंने देखा है, लेकिन केजरीवाल जी का हौसला अभी भी कायम है। माताओं और बहनों का समर्थन आपके साथ है, और मुझे यकीन है कि आने वाले चुनावों में आप को कोई हरा नहीं सकता।”
उन्होंने AAP की महिलाओं को ₹2100 की आर्थिक सहायता देने की योजना की तारीफ करते हुए कहा कि यह पहल महिलाओं की आर्थिक सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आम आदमी पार्टी इसे सफलतापूर्वक लागू करेगी।
अखिलेश यादव ने आम आदमी पार्टी को हर कठिन समय में समर्थन देने की बात कही। उन्होंने कहा, “AAP ने दिल्ली में जो काम किया है, उसके लिए उसे दोबारा मौका मिलना चाहिए। समाजवादी पार्टी महिलाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा के इस अभियान में हमेशा आपके साथ खड़ी रहेगी।”