गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज गाजियाबाद पहुंचे। जहां प्रदेश में हुए एनकाउंटर पर भारतीय जनता पार्टी पर गर्व करते हुए उन्होंने उन पर चुटकी ली। अखिलेश यादव ने कहा कि बेरोजगारी से लेकर आटा और नदियों की सफाई बात अगर आप करेंगे तो यह कहेंगे तमंचा है।
अखिलेश ने कहा कि उनके पास हर सवाल का जवाब तमंचा है। वहीं शाहजहांपुर में एन मौके पर मेयर प्रत्याशी बीजेपी में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने कहा यह बीजेपी का दिवालियापन है। अखिलेश ने फिर एक बार कहा कि अगर आप कोई समस्या पूछेंगे तो कहेंगे तमंचा। सड़क पर गोबर पड़ा है तो कहेंगे तमंचा है।
आपको बता दें कि गाजियाबाद में 11 मई को मेयर के चुनाव है ऐसे में समाजवादी पार्टी लोकदल और चंद्रशेखर रावण की पार्टी से पूनम यादव संयुक्त प्रत्याशी हैं। उनके प्रचार के लिए अखिलेश यादव आज गाजियाबाद पहुंचे थे कानून सफाई विकास के मुद्दे पर अखिलेश ने सरकार को घेरा, साथ में मीडिया भी एक बार फिर अखिलेश के निशाने पर रही।