Sunday, November 17, 2024

अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी-2’ पर सेंसर बोर्ड ने लगाया रोड़ा

अक्षय कुमार स्टारर वाली फिल्म ‘ओह माय गॉड-2’ का टीजर दो दिन पहले रिलीज हुआ था। अभी तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है। इस फिल्म को 11 अगस्त से सिनेमाघरों में आना है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताते हुए रिलीज पर रोड़ा लगा दिया है।

फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर विवाद को देखते हुए सेंसर बोर्ड फिल्मों को लेकर काफी सतर्क है। वह नहीं चाहता कि फिल्म को लेकर किसी तरह का विवाद हो।फिल्म ‘ओह माय गॉड-2’ में एक सीन है, जहां रेलवे के जल से भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है। प्रारंभिक रिपोर्ट है कि आपत्तियां उठाई गई हैं। इसके बाद सेंसर बोर्ड ने अक्षय की फिल्म ‘ओह माय गॉड-2’ को दोबारा रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है। फिल्म के कुछ दृश्य और संवाद आपत्तिजनक बताए जा रहे हैं। लेकिन सेंसर बोर्ड ने अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी है। सेंसर बोर्ड के सदस्यों का मानना है कि इससे लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजने का मकसद है कि डायलॉग्स और सीन्स पर कोई विवाद न हो। इस फिल्म को लोगों की भावनाओं को उस तरह आहत नहीं करना चाहिए था जिस तरह ‘आदिपुरुष’ ने किया। फिल्म का विषय भगवान से जुड़ा है, इसलिए इसकी सावधानीपूर्वक समीक्षा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘ओह माय गॉड-2’ में सुपरस्टार अक्षय कुमार के अलावा अभिनेता पंकज त्रिपाठी और अभिनेत्री यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के संवाद और निर्देशन अमित राय का है और निर्माता अश्विन वर्दे हैं।

‘ओह माय गॉड-2’ वर्ष 2012 में आई फिल्म ओह माय गॉड का सीक्वल है। उस फिल्म में अक्षय कुमार ने कृष्ण के प्रतीकात्मक स्वरूप की भूमिका निभाई थी। इसके दूसरे पार्ट ‘ओह माय गॉड-2’ में अभिनेता अक्षय कुमार भगवान शंकर के वेष में दिखाई देंगे। पहले पार्ट ‘ओह माय गॉड’ को विवादों का सामना करना पड़ा था। फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे थे। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसी दिन फिल्म का सीक्वल ‘गदर 2’ भी रिलीज हो रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय