Saturday, May 18, 2024

शामली में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

शामली, 10 फरवरी 2023। जिले में शुक्रवार को बनत, शामली और कुड़ाना में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया गया। बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य अतिथि पूर्व विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने बच्चों को पेट के कीड़े निकालने की दवा (एल्बेंडाजोल) खिलाई। इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. अश्विनी शर्मा और जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) आशुतोष, डॉ. रजत चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने बताया – आंतों में परजीवी होने की वजह से शारीरिक और मानसिक विकार, एनीमिया और कुपोषण की स्थिति को पैदा करते हैं जो उन्हें लंबे समय की परेशानियों से ग्रसित कर सकता है। इसकी रोकथाम को ध्यान में रखते हुए बच्चों को दवा खिलाई गई, ताकि बच्चे स्वस्थ रहें।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय अग्रवाल ने कहा – कृमि मुक्ति अभियान का आगाज हो चुका है। बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए पेट के कीड़े निकालने की दवा (एल्बेंडाजोल) जरूर खिलाएं। कृमि संक्रमण से बच्चों के शरीर व दिमाग का पूर्ण विकास नहीं हो पाता है, कुपोषण व खून की कमी होती है व हमेशा थकावट रहती है। डीवॉर्मिंग की दवा लेने से कृमि रोग से मुक्ति हो जाएगी।

उन्होंने बताया – जिले में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों सहित प्राइवेट स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से 19 वर्ष के लगभग कुल 6.25 लाख बच्चों को पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाई जानी है। जो बच्चे इस दिन दवा खाने से वंचित रह जाएंगे उन्हें 13 से 15 फरवरी के मध्य मॉप अप राउंड के दौरान स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा – बच्चों की अच्छी सेहत के लिए कीड़े निकालने की दवा जरूर खिलाएं।

नोडल अधिकारी डॉ. अश्विनी शर्मा ने बच्चों को नाखून साफ रखने, स्वच्छ शौचालय का प्रयोग करने, खाने से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धोने, साफ व शुद्ध पानी पीने के लिए डंडी वाले लोटे का प्रयोग करने व कृमि संक्रमण से बचने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय