नोएडा । थाना फेस -वन क्षेत्र के सेक्टर 16 में रहने वाली एक 13 वर्षीय छात्रा के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने अश्लील हरकत की। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए, तथा उन्होंने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि सेक्टर 16 में रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा स्कूल से पढ़कर घर आई। उसके माता-पिता काम पर गए हुए थे। तभी पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके घर में घुसकर उसके साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी।
आरोपी ने छात्रा के कपड़े उतारने का प्रयास किया। इसी बीच छात्रा ने शोर मचा दिया। आसपास के लोग मौके पर आ गए तथा उन्होंने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।