Friday, January 24, 2025

सीएमओ ने शारदेन स्कूल में किया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ महावीर सिंह फौजदार ने शुक्रवार को मेरठ रोड स्थित शारदेन स्कूल में बच्चों को पेट के कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाकर किया ।

उन्होंने बताया – दवा पूरी तरह सुरक्षित है, पेट के कीड़े निकालने की दवा खाने से स्वास्थ्य ठीक रहता है।
इस अवसर पर मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया -सरकार द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनमें से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अत्यंत महत्वाकांक्षी है, जिसके अंतर्गत एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाई जा रही है।

जनपद में 13.52 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें एक से दो वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली पीसकर तथा दो वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल की पूरी गोली खिलाई गई। शुक्रवार को समस्त इंटर कॉलेजों, प्राइमरी स्कूलों, पब्लिक स्कूल, मदरसों, और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को दवा खिलाई गई, जो बच्चे किसी कारणवश एल्बेंडाजोल की गोली नहीं खा पाए उनको 13 से 15 फरवरी तक मॉप अप राउंड के दौरान दवा खिलाई जाएगी।

उन्होंने बताया – पेट में कीड़े होने की सबसे बड़ी वजह है गंदगी, जो लोग अपने शरीर और कपड़ों की सफाई का ध्यान नहीं रखते, उनके पेट में कीड़े होने की आशंका अधिक रहती है। दूषित पानी पेट में कीड़े होने की एक बड़ी वजह है, इसलिए पानी की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव निगम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिव्या वर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, स्कूल के डायरेक्टर विश्व रतन, स्कूल की प्रधानाचार्य धारा रतन, डीपीएम विपिन कुमार, डीसीपीएम अनुज सक्सेना, जिला समन्वयक संजीव मलिक आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!