नयी दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को भारी बारिश और गुरुवार को भी भारी बारिश के पूर्वानूमान के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
सुश्री मार्लेना ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर कहा कि “बुधवार शाम को भारी बारिश और गुरुवार को भी मौसम खराब रहने की आशंका के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्कूल 01 अगस्त को बंद रखा जाएगा।”
दिल्ली में आज (बुधवार) को भारी बारिश के कारण जलभराव होने के कारण शिक्षा मंत्री ने यह निर्णय लिया है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के कई स्थानों में गुरुवार को भारी बारिश होने की आशंका जताई है।