मोरना। सरकार के लाख दावों के बावजूद भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिंचाई विभाग अधिकारियों की बड़ी लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। राजवाहे की सफाई न कराकर फाइलों में सफाई करा दी गयी है। चोरावाला के किसानों ने राजवाहे की सफाई व पानी के लिये उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है।
मोरना ब्लॉक क्षेत्र के गाँव चोरावाला के जंगल से गुजरने वाले राजवाहे की पटरी पर इकट्ठा हुए किसान सचिन कुमार, जिले सिंह, योगेन्द्र पँवार, कक्कू शर्मा, भीम सैन, बीर सिंह, शमशाद, सोमपाल, मदनपाल, बबलू, उस्मान, मोनू, राजसिंह, कालूराम, बब्बू, भूपेन्द्र आदि ने बताया कि राजवाह चक मोहम्मदपुर लेफ्ट उनके गांव के जंगल से गुजरता है, जिससे हज़ारों हैक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है। दो वर्षों से राजवाहे की सफाई नही हुई है। राजवाहे के दोनों ओर बड़ी बड़ी झाडिय़ां खड़ी हुई हैं तथा सिल्ट आदि के कारण राजवाहा अनेक स्थानों पर चोक हो गया है।
गेंहू की फसल पकने की ओर है व गन्ने की बुआई भी आरम्भ हो गयी है, किन्तु राजवाहे में पानी नहीं आ रहा है, जिससे फसलों की उपयुक्त सिंचाई नही हो रही है। समय पर सिंचाई न होने से फसलें प्रभावित होगी व फसलों की उपज में कमी निश्चित है।
किसान सचिन कुमार ने बताया कि उसने गत 13 फरवरी को सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को राजवाहे की सफाई न होने के सम्बंध में शिकायत कर जानकारी दी थी, जिस पर अधिशासी अभियंता द्वारा जवाब देकर बताया गया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार एवं प्राप्त लक्ष्य के अनुसार राजवाहे की सफाई का कार्य करा दिया गया है। किसानों ने फाइलों में हुई राजवाहे की सफाई को लेकर रोष प्रकट करते हुए। राजवाहे की सफाई कराने व पानी छोडऩे की माँग की है।