Saturday, April 27, 2024

कोहरे के चलते ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर एंबुलेंस और कार में टक्कर

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नोएडा। दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ रहे कोहरे की चपेट में आकर कई वाहनों का एक्सीडेंट हो रहा है। शुक्रवार को भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक एंबुलेंस और एक कार में टक्कर हो गई। जिसमें 2 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस एक मरीज को लेकर कानपुर देहात से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल जा रही थी। ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जा रही एंबुलेंस को एक ब्रेकर पर स्पीड कम होने से पीछे से आ रही इसी एंबुलेंस के साथ चल रही कार ने टक्कर मार दी। कोहरे के कारण धीमी हुई एंबुलेंस को कार चालक ने नहीं देखा।

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को किनारे कर यातायात की स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा एक्सप्रेसवे से दिल्ली की ओर जाते समय एक एंबुलेंस की एक एंडेवर गाड़ी से टक्कर हो गई। दोनों काफी स्पीड में थे और बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण एक दूसरे को नहीं देख पाए। यह पूरी घटना थाना 142 इलाके की है।

बताया जा रहा है कि इस घटना में 2 लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल इस एक्सीडेंट की वजह घने कोहरे को माना जा रहा है। सुबह सुबह हुई इस घटना के बाद ऑफिस टाइमिंग आते-आते जाम लगने की संभावना को देखते हुए पुलिस जल्द से जल्द गाड़ियों को एक्सप्रेस वे से साइड करने में जुटी हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 168 एडवांट बिल्डिंग के सामने निमार्णाधीन अंडरपास के पास रामस्वरूप सिंह गौर उम्र 90 वर्ष जो एंबुलेंस से कानपुर देहात से मेदांता अस्पताल जा रहे थे, उनके साथ उनकी एंडेवर कार यूपी 77 क्यू 7900 चल रही थी। ब्रेकर पर एंबुलेंस की गति धीमी होने के कारण पीछे आ रही एंडेवर गाडी ने पीछे से एंबुलेंस में टक्क्र मार दी जिससे दोनो गाडी क्षतिग्रस्त हो गयी है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय