नोएडा। थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के रायपुर गांव में स्थित एक पीजी में रहने वाली एमिटी विश्वविद्यालय की छात्रा से साइबर ठगों ने 3 लाखों रुपए की ठगी कर ली।
थाना सेक्टर-163 के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एमिटी विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रही छात्रा जेनस् सीएस ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़िता का आरोप है कि क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर कुछ लोगों ने उसे अपने जाल में फंसाया तथा, उससे 3 लाख रुपए की ठगी कर ली।