Friday, November 22, 2024

ग्लोबल मार्केट में निराशा का माहौल जारी, एशियाई बाजारों पर भी दबाव

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी ग्लोबल मार्केट में से दबाव के संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट में लगातार दबाव के बीच कारोबार होता रहा। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। वहीं एशियाई बाजारों पर भी आज दबाव बना हुआ है।

अमेरिका में अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर लगातार निराशा का माहौल बना हुआ है, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के कारोबार पर भी इसका असर पड़ रहा है। पिछले सत्र के दौरान एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,445.17 अंक के स्तर पर अपने कारोबार का अंत किया। इसी तरह नैस्डैक 138.43 अंक यानी 1 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 13,734.04 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर आज डाउ जॉन्स फ्यूचर्स 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 34,508.07 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान दबाव में कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,441.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.03 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 7,196.10 के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी और डीएएक्स इंडेक्स 0.14 प्रतिशत टूट कर 15,718.66 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज दबाव में कारोबार होता नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 2 के सूचकांक मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 6 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। हैंग सेंग इंडेक्स में आज कारोबार नहीं होने के कारण कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। गिफ्ट निफ्टी 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,836.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,551.21 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

दूसरी ओर, निक्केई इंडेक्स 423.68 अंक यानी 1.30 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 32,567.401 अंक के स्तर तक लुढ़क गया है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.40 प्रतिशत टूट कर 3,213.73 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोस्पी इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 0.66 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,531.55 अंक के स्तर तक लुढ़क चुका है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,585.63 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.43 प्रतिशत गिर कर 6,925.21 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.43 प्रतिशत कमजोर होकर 3,108.84 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय