मेरठ। शहर से सटे इंचौली थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लड़की न मिलने से नाराज पीड़ित परिवार ने अपनी दुकान पर पलायन के पोस्टर लगा दिए हैं। हिंदू नेता सचिन सिरोही और उनके साथी कार्यकर्ता आज लड़की के परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और जल्द से जल्द लड़की की बरामदगी की मांग की।
भाजपा के कार्यालय में पार्टी नेता का शव मिला, महिला गिरफ्तार, बीजेपी ने लगाए टीएमसी पर आरोप
इस मामले में सीओ सदर ग्रामीण नवीन शुक्ला का कहना है कि लड़की की मां की तहरीर के आधार पर सात नवंबर को इंचौली थाना पुलिस ने जीशान, कैफ, तालिब, अजल, गगन, जीतू और सरताज उर्फ छोटका के खिलाफ भादंसं की धारा 137 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।इंचौली थाना क्षेत्र निवासी लड़की के पिता ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी छह नवंबर की सुबह से लापता है। पड़ोस में रहने वाला दूसरे समुदाय का युवक उसे घर से बहला-फुसलाकर बुर्का पहनाकर ले गया है।
शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार रात अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन, दो दिन बाद भी नाबालिग का पता नहीं चलने से परिजन और कार्यकर्ता नाराज हैं। हिंदू नेता सचिन सिरोही ने बताया कि आरोपी जीशान ने छात्रा को बुर्का पहनाकर अगवा किया है। उन्होंने कहा कि एक समुदाय विशेष के लोग हिंदू परिवारों की लड़कियों को लव जिहाद में फंसाकर बड़ी योजना तैयार कर रहे हैं। इस दौरान हिंदू नेता सचिन सिरोही ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर किशोरी नहीं मिली तो हिंदू समुदाय के लोग महापंचायत करेंगे। इसकी जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस और प्रशासन की होगी।