बिजनौर। बिजनौर में भारतीय जनता पार्टी के नए मंडल अध्यक्षों की घोषणा के बाद पार्टी के भीतर असंतोष की स्थिति बन गई है। शुक्रवार को कई भाजपा कार्यकर्ता जिला पार्टी कार्यालय पहुंचे और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति के विरोध में विरोध दर्ज कराया।
गाज़ियाबाद में करोड़ों की लूट मामले में घरेलू नौकर शामिल, साढ़े 10 लाख नकद, 50 लाख के जेवर बरामद
विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मंडल अध्यक्षों के चयन में पार्टी के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया। उनका कहना है कि लंबे समय से पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हुए दूसरे दलों से हाल ही में आए लोगों को मंडल अध्यक्ष बना दिया गया है।
सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !
देशराज, सूरज चौधरी और स्योहारा मंडल के कार्यकर्ताओं ने चयन प्रक्रिया में गंभीर खामियों का आरोप लगाते हुए कहा कि एक बार के सक्रिय सदस्य को मण्डल अध्यक्ष बना दिया गया है। इसी तरह के आरोप मोहम्मदपुर देवमल के कार्यकर्ताओं ने भी लगाये हैं।
हिन्दू परिवार के घर में मौलाना ने बनवा दी मजार, पढ़ी जाने लगी कव्वाली, 4 गिरफ्तार
जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण पाठक व जिला पर्यवेक्षक शंकर गिरि से हुई वार्ता में एक हफ्ते के अन्दर प्रदेश स्तर पर मामले को रख कर निराकरण कराने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।