Saturday, January 11, 2025

गाज़ियाबाद में करोड़ों की लूट मामले में घरेलू नौकर शामिल, साढ़े 10 लाख नकद, 50 लाख के जेवर बरामद

गाजियाबाद । बुधवार को शहर पॉश कालोनी कविनगर में स्टील कारोबार के आवास में चाकू की नोक पर हुई लाखों की नकदी व करोड़ों की आभूषण लूट के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले घरेलू नाैकर व उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लुटेरों की निशानदेही पर करीब साढ़े दस लाख रुपये व 50लाख रुपये से ज्यादा कीमत के आभूषण बरामद हुए हैं।

सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !

पुलिस उपायुक्त (शहर) रामदास गुप्ता निवासी केए-101कविनगर ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लुटेरे उनके आवास में घुसकर चाकुओं की नोक पर करीब 30 लाख की नकदी व जेवरात लूट कर ले गए। उन्होंने अपने घरेलू नाैकर चंदन पर शक जाहिर किया था। रिपोर्ट दर्ज होने के पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले लोगों को तलाश की और आज तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

DM टीना डाबी ने MLA रविंद्र भाटी को दिया बड़ा झटका, रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल की अनुमति की रद्द

मामले के खुलासे के लिए गठित सभी टीमों के अथक प्रयास, लोकल इनपुट, सीसीटीवी कैमरे व मुखबिर की सूचना के आधार पर चन्दन कुमार निवासी ग्राम बरहारा थाना मरौना जिला सुपौल बिहार, ओमप्रकाश निवासी ग्राम बरहारा थाना मरौना जिला सुपौल बिहार, सुनील कुमार निवासी ग्राम बारहारा पारा थाना बजीरगंज जिला गोंडा को मुखर्जी पार्क के पास चौकी क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।

हिन्दू परिवार के घर में मौलाना ने बनवा दी मजार, पढ़ी जाने लगी कव्वाली, 4 गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में आरोपी चन्दन ने पुलिस को बताया कि मैं 2 वर्षों से कोठी नं0 केए-101 में नौकरी करता था। पैसे व गहने कहां रखे रहते हैं, इसके बारे में मुझे पता था। जिसे देखकर मेरे मन में लालच आ गया था। गौरव भईया अपने बच्चों के साथ गोवा घूमने गये थे । घर पर केवल बुजुर्ग रामदास गुप्ता व उनकी पत्नी सुमित्रा गुप्ता ही थे और घर का सीसीटीवी कैमरा खराब चल रहा था। यह भी मुझे पता था। मैंने यह बात अपने साथी ओमप्रकाश को बतायी ।वह अपने दोस्तों के

शामली में हेल्मेट अनिवार्यता के लिए “नो हेल्मेट, नो फ्यूल” नीति लागू

साथ कोठी नं. केए-101 के पास चाय की दुकान पर 7 जनवरी को पहुंचे । हम चारों मिले और रात करीब 08.45 बजे हमनें घटना को अंजाम दिया और हम लोगों ने आरडीसी राजनगर में जाकर पैसों का बंटवारा कर लिया। आज हम किसी भी प्रकार से बिहार भागने की फिराक में थे लेकिन पैदल लाल कुआं की तरफ जाते समय मुखर्जी पार्क के पास से पुलिस ने पकड़ लिया।

आगरा के पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड हाईकोर्ट में हुए पेश, ग़लती की बिना शर्त मांगी माफी

पुलिस ने उनके पास से एक सफेद धातु का सिक्का, एक अदद घड़ी फोरासेल्स कम्पनी, चांदी के सिक्के 0133, डायमण्ड सात कड़े, गोल्ड की चार पतही छड़ी और 01 चुड़ी, एक ग्रीन मोतियों की माला गोल्ड सहित,एक ब्राउन पीली माला, दो हीरे और गोल्ड के ब्रेसलेट, तीन तौले सोने का मांग का टीका ,  मोतियों की माला सफेद धातु, एक सैट गले व

गाज़ियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट की कानूनी अड़चन खत्म,अब अन्य शहरों के लिए भी शुरू होंगी फ्लाइट

कान का सफेद धातु का, दो कान का सहारा पीली धातु, एक नग लाल रंग,कान का टप्स सफेद धातु (2) मोती सहित, एक सफेद मोती का हुक, एक अंगूठी व 4 बिछुआ चांदी का, एक बड़ा कटोरा चांदी का 10लाख 49हजार 535 रुपये नगद बरामद किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!