नोएडा: थाना फेस-वन क्षेत्र के सेक्टर-9 में रहने वाले ई-रिक्शा चालक ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि रोज अली, उम्र 40 वर्ष, सेक्टर 9 के जेजे कॉलोनी में रहता था। मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह के चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच में पता चला कि रोज अली कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था, जिसके कारण पारिवारिक कलह हो रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।