नोएडा: यातायात पुलिस द्वारा कारों पर ब्लैक फिल्म लगाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बीते दिसंबर माह में 50 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, ब्लैक फिल्म लगाने वाले वाहनों को अब जब्त भी किया जाएगा, तथा उनके चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे।
यातायात पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, ब्लैक फिल्म को लेकर पुलिस प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है। ब्लैक फिल्म का प्रयोग करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, कार के पिछले शीशे की विजिबिलिटी कम से कम 70% और साइड के शीशे की विजिबिलिटी 50% होनी चाहिए। यातायात विभाग ने 2 वर्ष के अंदर 30 हजार वाहनों पर कार्रवाई की है, जिन्होंने ब्लैक फिल्म लगाई थी। सबसे अधिक कार्रवाई वर्ष 2024 में की गई है, जिसमें करीब 17 हजार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
अधिकारियों के अनुसार, कार के ग्लास पर ब्लैक फिल्म लगाने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना है। केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम की धारा 100(2)/177 के तहत ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करती है और आपराधिक मामला भी दर्ज करा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने साल 2012 में कार के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाने वालों पर रोक लगा दी थी।
डीसीपी ट्रैफिक लाखन सिंह यादव ने बताया कि यातायात पुलिस ने 2 साल के अंदर 30 हजार से ज्यादा ब्लैक फिल्म लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है और यह अभियान नव वर्ष में भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ब्लैक फिल्म लगाकर कार चलाने वालों के वाहनों को जब्त किया जाएगा, तथा उनके लाइसेंस भी निलंबित किए जाएंगे।
Message Copilot