नोएडा । थाना बादलपुर पुलिस ने एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक हाई स्पीड मोटरसाइकिल, देसी तमंचा बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) राम बदन सिंह ने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस रविवार की देर रात को चेकिंग कर रही थी, तभी केटीएम बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाश रुकने की बजाए पुलिस टीम पर गोली चलाते हुए भागने लगे।
उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दिलबर उर्फ जावेद पुत्र इरशाद के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इनका एक साथी मौके से भाग गया था। उसको पीछा करके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना नाम मोहम्मद तालिब निवासी लोनी जनपद गाजियाबाद बताया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एनसीआर में लूटपाट की कई वारदातें की है।