सहारनपुर। अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने एक होटल में मॉक ड्रिल कर आग जैसी आपदा से बचाव के तरीके बताये और लोगों को अग्निकांड के प्रति सचेत भी किया।
अग्निशमन विभाग के महानिदेशक के निर्देश पर चलाये जा रहे अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज दमकल कर्मियों ने कोर्ट रोड स्थित एक होटल ग्रांड मौर्य परिसर में मॉक ड्रिल किया। मॉक ड्रिल में मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह, अग्निशमन अधिकारी ऋषभ पंवार व अन्य अग्निशमन कर्मचारियों ने कैसे आग लगने के उपरांत स्वयं को और दूसरों को आपातकालीन स्थिति से बचाया जा सकता है, उसके बारे में होटल में रुके मुसाफिरों व होटल के कर्मचारियों व हॉस्पिटल में तैनात कर्मचारियों को मॉक ड्रिल करके बताया।
यह भी बताया कि आग लगने पर अपने नजदीकी फायर स्टेशन व स्थानीय पुलिस स्टेशन को फोन कर सूचना तुरंत देनी चाहिए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने होटल एवं हॉस्पिटल में लगे सभी अग्निशमन संयंत्रों की जांच की, जो मौके पर कार्यशील पाए गए। होटल और हॉस्पिटल में अग्नि सुरक्षा उपकरण को सुचारू पाये जाने पर उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए ने कहा कि जिस प्रकार होटल में अग्नि सुरक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण है।
इसी प्रकार सभी होटल स्वामियों और हॉस्पिटल मैनेजमेंट को भी अपने प्रतिष्ठानों में इस प्रकार की व्यवस्था करनी चाहिए। मॉक ड्रिल में मानिक ठकराल, राजकुमार ठकराल, मोहित ठकराल, अंशुल अग्रवाल व अन्य होटल कर्मचारी उपस्थित रहे।