मेरठ। 2027 के विधानसभा चुनाव में बसपा के हाथ में प्रदेश की कमान होगी और बहन मायावती मुख्यमंत्री बनेंगी। ये दावा आज मेरठ में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली ने कही।
मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में विधायक मिथलेश पाल ने चलाया सफाई अभियान, गंगा घाट पर की सफाई
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद बाबू ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी समाज को बांटने का काम कर रही है। फूल बाग कॉलोनी स्थित बसपा जिला कार्यालय पर मंडलीय समीक्षा बैठक में मुनकाद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करके बसपा उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी। बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर जोर दिया गया।
पूरे देश में सरकारी योजनाओं के नाम पर निजीकरण हो रहा है: टिकैत
पूर्व राज्य सभा सांसद बाबू मुनकाद अली ने कहा कि वर्तमान सरकार से सर्वसमाज त्रस्त है। महंगाई और बेरोजगारी से हर वर्ग दुखी है। जनता बसपा सरकार की नीतियों को याद कर रही है। आने वाला समय बसपा का है। आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा की सरकार बनेगी।