मेरठ। जनपद के थाना हस्तिनापुर क्षेत्र में खदूमपुर कॉलोनी निवासी शराब सेल्समैन अजय उर्फ कालू (24) की हत्या करने के मामले में आज पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अभियुक्तों ने शराब देने से मना करने पर अजय उर्फ कालू की सिर में ईंट मारकर और लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी।
पूरे देश में सरकारी योजनाओं के नाम पर निजीकरण हो रहा है: टिकैत
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने गिरफ्तारी की बाबत जानकारी देते हुए बताया कि 16 मार्च को मखदूमपुर कालौनी कस्बा निवासी रमेश सिंह द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि शैंकी, आदेश,अबी उर्फ भोलू, राजू और पंकज ने उनके पुत्र अजय की हत्या कर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ धारा 191(2)/191(3)/103(1)/352 बीएनएस पंजीकृत कर अरिपो की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में तीन आरोपियों अबी उर्फ भोलू, एलिस उर्फ क्रिश और आदेश को आज त्यागी फार्म हाउस से करीब 200 मीटर पहले गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व थाना हस्तिनापुर उप निरीक्षक मनोज कुमार और अनिल कुमार कर रहे थे। बता दें कि अजय उर्फ कालू गणेशपुर में स्थित देशी शराब के ठेके पर सेल्समैन का कार्य करता था।
मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में विधायक मिथलेश पाल ने चलाया सफाई अभियान, गंगा घाट पर की सफाई
आरोपियों ने शनिवार रात ठेका बंद होने पर शराब देने से मना करने पर वारदात को अंजाम दिया। देर रात गणेशपुर तिराहे पर उसका शव पड़ा मिला। परिजनों ने केस दर्ज करने की मांग करते हुए रविवार को थाने पर धरना दिया। एसपी देहात के निर्देश पर मृतक के पिता की तहरीर पर पांच आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया ।