मुजफ्फरनगर। श्रीश्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा तीन दिवसीय श्रीश्याम वन्दना रंग रंगीला फाल्गुन उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।
श्रीश्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता करते हुए समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि बुधवार को बाबा को जो निशान अर्पण किये गए उनका पूजन कराया गया एवं शाम को श्याम नाम की मेहंदी उत्सव का आयोजन रामलीला भवन निकट मंडी कोतवाली में किया गया, जिसमें सभी श्याम प्रेमियों को श्याम नाम की मेहंदी लगी गुरूवार को खाटू श्याम की भव्य विशाल निशान यात्रा निकाली जायेगी।
इस दौरान समिति द्वारा जो निशान चढ़वाने का संकल्प लिया गया था। बाबा श्याम की कृपा से निशान की संख्या उससे कहीं ज्यादा हो गई। शुक्रवार को भव्य एवं विशाल संकीर्तन का आयोजन समिति द्वारा नई मंडी रामलीला भवन निकट नई मंडी कोतवाली में किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि अब की बार पहली बार आप को अलग तरह का दरबार देखने को मिलेगा एवं पंडाल व्यवस्था भी बिल्कुल अलग होगी। दरबार में पहुंचते ही पुराने खाटू धाम की याद ताजा हो जायेंगी एवं अब की बार दोनों गायक हरियाणा से आकर बाबा को रिझाएंगे।
इस बार भजन गायिका मोना महेता फतेहाबाद एवं भजन गायक बहादुर सैनी कैथल से आएंगे। निशान पूजन में अतिथि के रूप में शहर के वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय मित्तल, विशाल गर्ग एवं गणमान्य व्यक्ति एवं श्याम प्रेमी और समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
निशान यात्रा में शिव चौक पर बाबा श्याम की आरती की जायेगी। वहीं आरती के बाद निशान यात्रा प्रारंभ की जाएगी। यात्रा में श्याम बाबा स्वर्ण रथ पर सवार होंगे। इस दौरान यात्रा में डीजे के साथ साथ ढोल, नासिक ढोल भी होंगे।
इस अवसर पर मनीष अग्रवाल संदीप गर्ग, जय भगवान बंसल, अचिन सागर गर्ग, राजीव गर्ग, अनुज गर्ग, रिंकू गर्ग, विकास अग्रवाल, रिंकू बंसल, संजीव गर्ग राजकुमार जिंदल, अचिन जिंदल, नरेंद्र गर्ग एवं युवा सदस्यों में श्रेय मित्तल राघव मित्तल, अभिषेक अग्रवाल, अभिषेक तायल, शुभम गुप्ता, हर्षित अग्रवाल, अर्पित सिंघल, अर्पित जैन, अनिल गर्ग, प्रिंस चावल, निक्की, गट्टू, अनुराग, प्रदीप जैन, शिवम कश्यप, अवि गर्ग, शाश्वत गोयल, अर्चित सिंघल, लव गर्ग, राहुल कंसल, अनिकेत एवं कपिल गोयल आदि उपस्थित रहे।