नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-36 में एक डिलीवरी ब्वॉय सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत कर रहा था। इस घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि एक महिला पत्रकार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो वायरल किया, जिसके अनुसार जमैटो कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय सेक्टर-36 के गेट नंबर एक के पास सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत कर रहा था।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।