नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से छात्र-छात्रा, दो किशोरी तथा एक युवती लापता है। इस मामले में पीड़ित परिजनों ने अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ितों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि एक व्यक्ति थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 26 जून से घर से लापता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित ने शक जताया है कि एक व्यक्ति उसकी बेटी को घर से बहला फुसला कर ले गया है। थाना फेस-2 क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करने गई युवती लापता हो गई है। युवती के पिता ने इस बाबत थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी सेक्टर-85 स्थित एक फैक्ट्री में काम करने के लिए 26 जून को गई थी, लेकिन वह घर लौट कर नहीं आई।
थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव से एक 12 वर्ष की छात्रा लापता हो गई है। छात्रा की मां ने अज्ञात व्यक्ति पर उसको अगवा करने का शक जाहिर करते हुए थाना सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि बरौला गांव में रहने वाली एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 12 वर्षीय बेटी जो की सातवीं कक्षा की छात्रा है बीती रात को घर से कहीं से चली गई है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची को बरामद करने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई है।
वहीं थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने गया 15 वर्षीय छात्र लापता हो गया है। उसके परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताई है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि नंदकिशोर प्रसाद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका 15 वर्षीय बेटा अंकुश कुमार घर से पढ़ने के लिए कोचिंग सेंटर गया था, लेकिन वह घर लौट कर नहीं आया। जब उन्होंने कोचिंग सेंटर के लोगों से बातचीत की तो पता चला कि वह पढ़ने के लिए कोचिंग में नहीं पहुंचा था। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसके अलावा थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के ग्राम शाहदरा से एक किशोरी लापता हो गई है। थाना सेक्टर-142 के प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 28 जून की रात से घर से लापता है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि किशोरी 14 मई वर्ष 2023 को भी घर से किसी युवक के साथ चली गई थी। बाद में पुलिस ने किशोरी को बरामद किया था। किशोरी दोबारा से घर से भाग गई है।