नयी दिल्ली- उत्तराखंड में विद्युत संकट की स्थिति को देखते हुए केंद्र ने उसे 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली देने की मंजूरी दी है।
उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊर्जा मंत्रालय से अनुरोध किया था और केन्द्र ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए उत्तराखंड के लिए 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली देने की स्वीकृति प्रदान की है।
श्री धामी ने इसके लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को फोन कर उनका आभार जताया है।
उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड को आवंटित 300 मेगावाट बिजली देने की अवधि 28 फरवरी को पूरी हो गईं थी और राज्य सरकार ने अतिरिक्त बिजली देने का कोटा जारी रखने का केंद्र से अनुरोध किया था।