मेरठ। थाना कंकरखेडा की साईबर टीम ने साइबर फ्रांड पीड़ित के 70,000 रूपये खाते में रिफन्ड कराये है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित सतवीर पुत्र रामस्वरूप निवासी जेवरी थाना कंकरखेडा मेरठ द्वारा तहरीर दी गयी कि प्रार्थी के साथ दिनांक 26.09.2024 को मोबाईल पर व्हाटसएप्प के माध्यम से एक कॉल आई। जिसमे बताया गया कि आपके पुत्र अमित को गिरफ्तार किया गया है। पुत्र को छुडाने के नाम पर 70,000 रूपये एक खाते में आवेदक से ट्रांसफर करा लिये गये थे।
मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में विधायक मिथलेश पाल ने चलाया सफाई अभियान, गंगा घाट पर की सफाई
आवेदक द्वारा थाने पर आकर उक्त के सम्बन्ध में सूचना दी गयी कि प्रार्थी के पैसे वापस दिलाये जायें। उक्त तहरीर सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ साईबर पुलिस पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के दिशानिर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी दौराला व प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना कंकरखेडा के पर्यवेक्षण मे थाना हाजा पर गठित साईबर टीम निरीक्षक अपराध श्री प्रमोद कुमार, उ0नि0 हरेन्द्र सिंह, का0 1253 योगेन्द्र कुमार व का0 95 मोहित शर्मा द्वारा साईबर पुलिस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त विपक्षी के खाते की ट्रान्जक्शन डिटेल प्राप्त कर सम्बन्धित बैंक से पत्राचार कर आवेदक सतवीर उपरोक्त के 70000 रूपये आवेदक के खाते में दिनांक 12.03.2025 को रिफन्ड कराये गए। पैसे खाते में रिफन्ड होने पर आवेदक सतवीर द्वारा व स्थानीय निवासियों द्वारा थाना कंकरखेडा पुलिस की कार्यप्रणाली की काफी प्रशंसा की गई।