मेरठ। मेरठ में सोमवार को अनिरुद्धचार्य महाराज ने कहा कि हम सभी लोगों को अपने लिए नहीं बल्कि आम जनमानस के लिए कार्य करना चाहिए। प्रभु ने जो हमें जिम्मेदारी दी है। उसका निर्वाह पूरी इमानदारी के साथ करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को भ्रष्टाचार से दूर रहकर देश के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभानी चाहिए।
उन्होंने यह संदेश सोमवार को कचहरी के निकट जिला सहकारी बैंक के सभागार में आयोजित नवनिर्वाचित बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि प्रभु मनुष्य की अच्छाइयों को जानकर ही उन्हें समाज की सेवा का अवसर प्रदान करते हैं। कुछ लोग अवसर मिलने पर जनता की सेवा भूल जाते हैं और अपने निजी कार्यों में जुट जाते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने इस दौरान कुछ कथाएं भी सुनाईं।
इन से पूर्व जिला कोऑपरेटिव बैंक के सेक्रेटरी सुमन वीर सिंह ने नवनिर्वाचित बोर्ड को शपथ ग्रहण कराई। शपथ ग्रहण करने वालों में जिला कोऑपरेटिव बैंक के सभापति विमल कुमार शर्मा, उपसभापति सुरेंद्र सिंह, संचालक संतर पाल, बालेश्वरी, दिनेश कुमार, नवनीत, उदयवीर सिंह, ललिता, शशि शर्मा, मनजीत, मदन पाल सिंह और हरवीर आदि को शपथ ग्रहण कराई।
इस अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व विधायक रविंद्र भड़ाना, पूर्व विधायक जितेंद्र सटवाई, भाजपा नेता अजीत चौधरी, अनुज राठी, समीर चौहान, शिव कुमार राणा, संदर्भ वाला, अशोक त्यागी, अतुल त्यागी, विजेंद्र प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य अरुण मसूरी, भूदेव शर्मा, दुष्यंत तोमर और रोबिन गुर्जर आदि मुख्य रहे।