मेरठ। मेरठ में बारिश से मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक पर अंडरपास में जलभराव हो गया। इसके चलते ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जलनिकासी की मांग की है।
मोहम्मदपुर गूमी, नंगला शेरखां उर्फ जैनपुर, गगोल, नूरनगर गांव के अलावा ग्रहम, ऑर्चिड, भगवती कुंज, ग्रीन विलेज आदि कॉलोनी का संपर्क कट गया है। इन कॉलोनियों में मार्केट न होने के कारण अधिकांश लोग अंडरपास से होकर लिसाड़ी गांव में खरीदारी करने आते हैं। यह अंडरपास बिजली बंबा बाईपास और भूमिया पुल मार्ग को जोड़ता है। अब कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली और हापुड़ रोड का ट्रैफिक इस मार्ग से गुजर रहा है। जिससे इस मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है।
सिटी स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह का कहना है कि जल्द ही इस अंडरपास को टिन शेड से कवर किया जाएगा। जिससे बारिश के समय जलभराव की समस्या न हो। जलनिकासी की जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की है।