मुजफ्फरनगर। कांवड़ मेले के दौरान शिव की भक्ति का अनोखा रूप देखने को मिलता है जहा एक ओर लाखों कावड़ियों का रेला हरिद्वार से जल उठा कर अपने अपने गंतव्य की ओर जाता दिखाई पड़ता है तो वही चारो ओर शिव शंकर की गूंज ही गूंज सुनाई पड़ती है।
शिव शंकर के इस पावन मेले में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक दिव्यांग भोला भी हरिद्वार से जल लेकर दिल्ली की ओर जाता नजर आया। इस दिव्यांग कावड़िए को देखकर यह साफ नजर आ रहा था कि किस तरह दिव्यांगता पर शिव की भक्ति भारी है।
आपको बता दें कि मथुरा निवासी लाखन सिंह नाम का ये दिव्यांग भोला हरिद्वार से गंगाजल भरकर दिल्ली कावड़ लेकर जा रहा है। दिव्यांग भोले लाखन से जब हमने बात की तो पता चला कि वह पिछले 14 वर्षों से शिव की भक्ति में लीन होकर कावड़ ला रहा है रोजाना 20 से 22 किलोमीटर चलकर ये दिव्यांग भोला अपनी यात्रा पूरी कर रहा है।
17 लोगों की टीम में शामिल इस दिव्यांग भोले ने बताया कि वह हरिद्वार से जल ला रहे हैं दिल्ली जाएंगे, मैं पिट्ठू बैग कावड़ लाया हूं यह 14वीं कावड़ है मेरी हम रोज 20-22 किलोमीटर चल रहे हैं, मेरी 17 लोगों की टीम है, वैसे तो कुछ नहीं बस थोड़ी पैर आदि में प्रॉब्लम हो रही है, नहीं कुछ नहीं यह तो भोले बाबा की इच्छा थी एवं मां बाप तो है नहीं, मैं मथुरा का रहने वाला हूं, जब मेरे माता-पिता खत्म हुए थे तब कावड़ लाने की इच्छा हुई थी, आज मैं 14वीं बार कावड़ लेकर जा रहा हूं।