मेरठ। थाना कोतवाली पुलिस ने गैंगलीडर अभियुक्त सलमान के विरूद्व छह माह के लिए जिलाबदर की कार्यवाही की है। अभियुक्त सलमान गैंग के मुखिया अभियुक्त सलमान पुत्र निजामुद्दीन निवासी ईस्माईल नगर थाना कोतवाली मेरठ को अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर जनपद मेरठ के द्वारा वाद सं0 11340/2023 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम में दिनांक 21.11.2024 से छह माह के लिए निष्कासित किया गया है।
मीरापुर उपचुनाव: जीवनपुरी में सबसे ज्यादा और किशनपुर के बूथ पर पड़े सबसे कम वोट
[irp cats=”24”]
अभियुक्त के घर पर आदेश की प्रति चस्पा की गयी व मौहल्ले में लाउड हेलर के द्वारा आदेश का प्रचार प्रसार किया गया व ढोल बजवाया गया। इस दौरान ये आदेश प्रचार करवाया गया कि आरोपी अगर क्षेत्र में कहीं भी दिखाई दे तो उसके बारे में थाना पुलिस को सूचित करेंं।