Friday, April 11, 2025

अंकिता, भजन और दीपिका की टीम तीरंदाजी क्वार्टरफाइनल में हारी

पेरिस- भारतीय महिला तीरंदाज अंकिता भकत, भजन कौर और दीपिका कुमारी की टीम को रविवार को पेरिस ओलंपिक तीरंदाजी के महिला रिकर्व टीम स्पर्धा में नीदरलैंड से 0-6 से हार का सामना करना पड़ा।

आज यहां खेले गये मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले राउंड में अंकिता और दीपिका केवल सात अंक ही हासिल कर पाईं। हालांकि भजन कौर ने 10 अंक हासिल करते हुए टीम की उम्मीदों के जिंदा रखा। दूसरी तरफ से नीदरलैंड की टीम ने नौ और और अंक बटोरे और 52-51 से जीत कर दो अंक अर्जित कर लिए। भारत ने इस राउंड में कुल (7, 10, 7, 9, 9, 9) तो वहीं नीदरलैंड ने (9, 8, 9, 9, 9, 8) अंक जुटाए।

दूसरे राउंड में अंकिता ने परफेक्ट शॉट (एक्स) लगाया और भजन कौर ने 10 अंक हासिल करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, हांलाकि, दीपिका का निशाना आठ पर जा कर लगा, जहां भारत ने अपना मोमेंटम खो दिया और उन्हें इस राउंड में 49-54 से हार मिली। भारत ने दूसरे राउंड में (एक्स, 10, 8, 6, 9, 6) अंक बटोरे तो वहीं नीदरलैंड ने (9, 9, 8, 9, 10, 9) अंक के जीत दर्ज की।

4-0 से पिछड़ रही भारतीय टीम के लिए आखिरी राउंड में अंकिता ने निराशाजनक शुरुआत की और 4 पर निशाना लगाया। इसके बाद भजन और दीपिका ने क्रमश 10 और 8 पर निशाना लगाया लेकिन वह नाकाफी रहा। इस राउंड में भारत ने (4, 10, 8, 8, 8, 10) अकं जुटाए तो वहीं नीदरलैंड ने (10, 10, 9, 9, 8, 7) अंक हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम को आखिरी राउंड में 48-53 से हार मिली।

यह भी पढ़ें :  वाराणसी में युवती के साथ 23 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पीड़ित की तहरीर पर छह युवक हिरासत में

धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव की भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम सोमवार को क्वार्टरफाइनल में खेलेगी।

सभी छह भारतीय तीरंदाज मंगलवार को व्यक्तिगत राउंड में प्रतिस्पर्धा करेंगे। अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा शुक्रवार को मिश्रित टीम स्पर्धा में मुकाबला करेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय